Shivani Gupta Biography: Bikini Athlete और Fitness Influencer की कहानी

Shivani Gupta Biography एक ऐसी प्रेरणादायक कहानी है, जिसमें संघर्ष, समर्पण और सफलता की मिसाल देखने को मिलती है। कभी अपनी फिटनेस के लिए जरूरी प्रोटीन और सप्लीमेंट्स भी नहीं खरीद पाने वाली Shivani Gupta आज एक मशहूर Bikini Athlete और Fitness Model हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 2 मिलियन के करीब फॉलोअर्स हैं, जहां वे अपने फिटनेस टिप्स और फैशनेबल ड्रेस सेंस के लिए जानी जाती हैं। Shivani Gupta Instagram पर एक चर्चित नाम बन चुकी हैं, और उनकी इस सफलता के पीछे है उनका अथक परिश्रम और जुनून।

Who is Shivani Gupta

Shivani Gupta का जन्म 1998 में Delhi, India में middle class family में हुआ। इन्होने अपना School – Indus International school से की, इसके बाद College – St. Xavier’s college से b.com की। शिवानी के पिता बड़े sportsman बनना चाहते थे लेकिन पैसों की तंगी के कारण इनका ये सपना पूरा नहीं हुआ और इन्होने एक सपना सोचा की कोई न कोई मेरे बच्चे स्पोर्ट्स में जाकर मेरा सपना पूरा करेंगे, और उन्हीं के इस सपने को इनकी बेटी शिवानी ने पूरा किया। हाल ही में ये famous Dolly chaiwala से मिलते हुए भी दिखती हैं।

जब शिवानी 8 साल की थी तो volleyball player बनना चाहती थी और इसके लिए खूब मेहनत भी किया लेकिन इसमें success हाथ न लग सका कुछ corruption के कारण तो कुछ किस्मत के कारन भी क्युकी इनसे पैसो की डिमांड की गयी team में शामिल होने के लिए जो शिवानी afford नहीं कर सकती थी। इसके बाद समय बीता और शिवानी ने Gym join किया और वहां खूब मेहनत करने लगी।

Gym में ही इनकी मुलाकात Vishal Chaudhary से हुई जो की एक professional trainer और bodybuilder हैं। इन्होने शिवानी को खूब प्रेरित और मोटीवेट किया और इंडिया को represent करने के सपने को लेकर मेहनत करने लगीं। इस समय शिवानी के पास प्रोटीन और ताकत के लिए पैसे तक नहीं थे तो भी कैसे-कैसे natural food से ही इन्होने काम चलाया। जब इनकी शरीर कम्पटीशन के लिए fit हो गया तो इन्होने अपने parents से बोला की मुझे Bikini athlete में भाग लेना है, लेकिन इनके parents इस bikini athlete competition के बिलकुल विरुद्ध थे और ना करते रहे।

parents के विरुद्ध के बावजूद, शिवानी ने अपने माता-पिता से छुपकर इसमें भाग लिया जिसमें इनके कोच और siblings ने सहयोग किया और इन्होने gold medal जीता। जब ये medal के साथ घर आई तो पूरा माहौल बदल गया और सबकोई इनको सपोर्ट करने लगे। इसके बाद इन्होने कई कम्पटीशन में भाग लिए और जीता भी साथ में Miss Asia 2021 में participate किया जिसमें ये third position पर आई। इस तरह से इन्होने अपने करियर को भी आगे बढाया फिर सोशल मीडिया पर भी आई।

🔗 Explore Gungun Gupta Insta Queen Biography in Hindi

Shivani Gupta Biography

NameShivani Gupta
DOB12 October 1998
Age26 years (as of 2024)
BirthplaceDelhi, India
HometownDelhi, India
ReligionHindu
Zodiac SignTauras
SchoolIndus International School
CollegeSt. Xavier’s College
CasteBaniya
Food HabitNon-Vegetarian
Marital StatusUnmarried
AwardsMs. Delhi YMCA 2019
Ms. Asia 2019 Bronze
Ms. Vijay Classic 2021
Ms. Asia Silver Medal 2021
ProfessionBikini Athlete
Fitness Influencer
Fitness Model

Shivani Gupta Family

Mother NameTina Gupta
Father NameSunder Gupta
Brother NameAkash gupta
Sister NameSonia Gupta
BoyfriendsSingle
Husband NameUnmarried

Shivani Gupta Physical Status

Height5 feet 6 inch
Weight62 Kg
Eye ColourBlack
Hair ColourBlack
Body Measurement32-30-36
Shivani Gupta Fitness Model
Shivani Gupta Fitness Model

Shivani Gupta Social Fans

Instagram1.9 million+ (as of 2024)
Threads237K+ (as of 2024)
YouTube114K+ (as of 2024)
Facebook192K+ (as of 2024)

Shivani Gupta Social Media

InstagramVisit Instagram
ThreadsVisit Threads
YouTubeVisit YouTube
FacebookVisit Facebook

🔗 Explore Heena Soni Insta Queen Biography in Hindi

Shivani Gupta Career

शिवानी शुरुआत की उम्र में volleyball player बनना चाहती थी और इसी की तयारी करती थी लेकिन अंत में team में शामिल होने के लिए पैसो की मांग की गयी जो शिवानी afford नहीं कर सकती थी और सायद किस्मत भी नहीं था और उसी समय से इनका ये सपना ख़त्म हो गया। फिर इन्होने कुछ समय बीतने के बाद Gym join किया और अपनी body बनानी शुरू की, वही पर इनकी मुलाकात Vishal chaudhary से होती है जो की बहुत बड़े fitness trainer और bodybuilder हैं।

विशाल चौधरी ने शिवानी को खूब प्रेरित किया, train किया और मोटीवेट किया और शिवानी ने भी खूब मेहनत कर जब इनका body कम्पटीशन के लिए फिट हो गया तो अपने परिवार से छुपाकर कम्पटीशन में भाग लिया क्युकी parents bikini athlete के विरुद्ध थे और gold medal जीती और फिर इनका परिवार भी इनको सपोर्ट करने लगा। फिर इन्ही के साथ शिवानी ने कई कम्पटीशन में भाग लिया और जीती साथ में Miss Asia में भी भाग ली और अच्छे position पर आई।

इसी के साथ ये सोशल मीडिया पर भी आई जहाँ इनके million में fans अभी हैं और यहाँ ये अपनी bodybuilding , personal life, vlogging , fitness training etc अपने fans के साथ शेयर किया करती हैं। इन्ही सब के कारण आज शिवानी महीने के लाखों रुपये कमा रही हैं और इनकी कुल संपति लगभग 1-2 करोड़ बताया जाता है।

Shivani Gupta Hidden Facts

  • शिवानी गुप्ता को जानवरों से काफी प्यार है और ये एक dog lover भी हैं, हालाँकि ये non-veg भी हैं।

  • शिवानी गुप्ता कई के साथ sponsored और collaborate कर चुकी हैं, इन्ही में से कुछ का नाम Aadi Nagar और John Lucas है जो की बड़े body builder हैं।

  • फरवरी 2023 में, शिवानी एक म्यूजिक विडियो में दिखाई देती हैं जो की Haryanvi song था जिसका नाम Gulabo था।

  • शिवानी अपनी personal टिप्स free में अपने सोशल मीडिया पर शेयर करती है साथ में ये अपने personal app पर भी शेयर करती हैं जो की paid है।

  • शुरुआत में शिवानी के parents इनके bikini model के लिए तैयार नहीं थे, लेकिन जब ये छुप के participate की और gold medal जीता, इसके बाद से पूरा माहौल बदल गया और सब इन्हें अब सपोर्ट करते हैं।

  • शिवानी इसी 2024 में famous Dolly chaiwala से भी मिली और साथ में मस्ती करती हुई और बातें करती हुई दी, इनके 3-4 reels इनके Instagram पर भी हैं dolly chaiwala के साथ में।

People Also Ask

1. Shivani Gupta Father

शिवानी गुप्ता के पिता का नाम Sunder Gupta है।

2. Shivani Gupta Age

इनकी उम्र 2024 के अनुसार 26 years है।

3. Shivani Gupta Salary

शिवानी चूँकि जॉब नहीं करती इसलिए salary कहना गलत होगा, लेकिन हाँ ये अपने सोशल मीडिया से महीने का लाख से ऊपर कमाती हैं।

4. Shivani Gupta Instagram

शिवानी गुप्ता के Instagram का username ये है –

5. Shivani Gupta Height

शिवानी की लम्बाई लगभग लगभग 5 feet 6 inch है।

6. Shivani Gupta Fitness Model

शिवानी गुप्ता एक fitness model है साथ में bikini athlete और बहुत बड़ी Social Influencer भी हैं, अधिक जानने के लिए ऊपर में पढ़े।

7. Shivani Gupta Net Worth

शिवानी सोशल मीडिया से महीने का लाख रुपये कमा लेती हैं और इनकी कुल संपति लगभग 1-2 करोड़ बताया जाता है।

Leave a Comment